BJP के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा की टीम को श्रीनगर से बाहर घूमने से रोका गया

 


BJP के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा की टीम को श्रीनगर से बाहर घूमने से रोका गया




खास बातें






  1. यशवंत सिन्हा की अगुवाई में दल पहुंचा है जम्मू-कश्मीर

  2. अधिकारियों ने दल को श्रीनगर से बाहर दूसरे इलाकों में जाने से रोका

  3. कहा, दूसरे इलाकों में आतंकवादियों से है खतरा




 


श्रीनगर: 


पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) की अगुवाई वाले पांच सदस्यीय दल को जम्मू एवं कश्मीर के अधिकारियों ने शनिवार को श्रीनगर से बाहर दूसरे इलाकों में जाने से यह कहकर रोक दिया गया कि वे जिन इलाकों में जाना चाहते हैं, वहां उन्हें आतंकवादियों से खतरा है. पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री सिन्हा (Yashwant Sinha) ने शुक्रवार को नेशनल कान्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला से फोन पर बात की थी. पांच अगस्त को जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अबदुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती सहित 50 राजनेता हिरासत में हैं. सिन्हा ने कहा कि उनके एक मित्र ने फारूक अबदुल्ला से फोन पर उनकी बात कराई.