व्यापमं मामले के पुलिस आरक्षक घोटाला में 30 आरोपियों को 7-7 साल कैद की सजा

 


व्यापमं मामले के पुलिस आरक्षक घोटाला में 30 आरोपियों को 7-7 साल कैद की सजा


भोपाल: 


देश के बहुचर्चित व्यापमं मामले (Vyapam Scam) के पुलिस आरक्षक घोटाला (Police Recruitment Scam) में सीबीआई की विशेष अदालत ने सज़ा का ऐलान कर दिया है. 31 में 30 आरोपियों को 7-7 साल की सजा सुनाई गई. जबकि मामले में मिडिलमैन प्रदीप त्यागी को 10 साल की सजा सुनाई गई. इस मामले की सुनवाई 2014 से चल रही थी. सीबीआई के स्पेशल जज एसबी साहू ने 21 नवंबर को सभी आरोपियों को दोषी करार दिया था. मामले की जांच के वक्त आरोपियों पर परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोल लगा था. आरोप था कि व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से ली इस परीक्षा में परीक्षार्थी के जगह पर सॉल्वर और बिचौलियों ने बड़ी रकम लेकर गड़बड़ की थी.