यशवंत सिन्हा ने कहा, राजनेताओं पर दबाव बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है सरकार

 


यशवंत सिन्हा ने कहा, राजनेताओं पर दबाव बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है सरकार


नगर: 


पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने सोमवार को भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर राजनेताओं पर दबाव बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का ''दुरुपयोग'' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) है जो महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से चल रहे राजनीतिक संघर्ष में आखिरकार विजेता बनकर उभरा है.


 BJP के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा की टीम को श्रीनगर से बाहर घूमने से रोका गया


टिप्पणियां

सिन्हा ने यहां कहा, ''मैं आपको विश्वास के साथ एक बात बताना चाहूंगा कि एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय को जीत मिली है क्योंकि इस सबके पीछे भारत सरकार की एजेंसियां हैं जो नेताओं के खिलाफ मामले दायर कर उन पर दबाव बना रही हैं.''