दिल्ली: सरकारी स्कूल के बच्चों से मिलने के बाद बोलीं मेलानिया ट्रंप- यहां के लोग बहुत अच्छे हैं

 


दिल्ली: सरकारी स्कूल के बच्चों से मिलने के बाद बोलीं मेलानिया ट्रंप- यहां के लोग बहुत अच्छे हैं



सार



  • मोतीबाग के सर्वोदय विद्यालय पहुंचीं मेलानिया ट्रंप

  • बच्चों और शिक्षकों ने किया भव्य स्वागत

  • स्कूल को बेहद खास और आकर्षक तरीके से सजाया गया है



 

विस्तार


दिल्ली सरकार के स्कूलों में चलने वाली हैपिनेस क्लास को देखने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप मोती बाग के सरकारी स्कूल पहुंचीं। यहां पहुंचते ही स्कूल के छात्र-छात्राओं और टीचरों ने अमेरिका की प्रथम महिला का शानदार स्वागत किया।
 

स्कूल में बच्चों से मिलने के बाद मेलानिया ट्रंप ने कहा कि मुझे पता चला कि 'सर्वोदय' का मतलब होता है, सबके लिए समृद्धि। हैपिनेस करिक्यूलम बहुत प्रेरणादायक शब्द है। यहां के जो बच्चे हैं वो हर दिन प्रकृति के साथ जुड़ते हैं। दिन की शुरूआत के लिए इससे अच्छा तरीका नहीं हो सकता। 




 


 






 



 





एक अन्य स्कूल के दौरे में मुझे पता चला कि वहां बच्चे अपनी रुची के हिसाब से किताबें पढ़ते हैं। इससे उनके कौशल का विकास होता है। अमेरिका में भी मैं बच्चों के कल्याण संबंधी कार्यक्रमों से जुड़ी हुई हूं। बच्चों के लिए नशाखोरी के खतरे ऑनलाइन सुरक्षा का महत्व बच्चों का चहुंमुखी विकास सबसे ज्यादा जरूरी है। 

बच्चों के लिए पूरे समाज को मिलकर काम करना चाहिए ताकि उन्हें एक प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार भारत आई हूं। यहां के लोग बहुत अच्छे हैं।